मूंग दाल सैन्डविच
आवश्यक सामग्री
- वाइट/ब्राउन ब्रेड - 4
- मूंग दाल- 1 छोटी कटोरी
- भुने हुए मूंगफली के दाने- 50 ग्राम (कुटा हुआ)
- हरी चटनी
विधि
- दाल रात भर भिगो दें, फिर आप आसानी से इसे पीस पाएंगे
- सुबह पानी छान लें, दाल बारीक पीस लें और स्वादानुसार नमक मिला दें
- अब ब्रेड का स्लाइस लें, चटनी फैलाये, फिर कुटि हुई छिड़कें और पीसी हुई दाल की एक लेयर और ऊपर से एक और ब्रेड स्लाइस लगाये
- तवे पे बटर लगाये और 12 मिनट तक ग्रिल करे
- ग्रिल्ड मूंग दाल सैंडविच तैयार है सेवन के लिए
For recipe in english Moong Daal Sandwich
No comments:
Post a Comment